भिवानी 19 वर्षीय युवती हत्याकांड bhiwani ledy teacher murder

भिवानी हत्या कांड 1. प्ले-स्कूल शिक्षिका (मनीषा, 19 वर्ष) 11 अगस्त 2025 को भिवानी की मनीषा नामक युवती (प्ले-स्कूल शिक्षिका) घर से निकली और अपने पिता को फोन पर बताया कि वह नर्सिंग कॉलेज जाएगी, इसलिए देर से आएगी। इसके बाद वह स्कूल बस में नहीं गई और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। 13 अगस्त को उसका शव भिवानी जिले के सिंघानी गांव के पास नहर किनारे मिला। गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस को शक है कि उसे कहीं और मारकर शव नहर किनारे फेंका गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। परिवार ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क जाम करेंगे। पुलिस ने जांच के लिए 6 टीम बनाई हैं, वहीं भाजपा सांसद चौधरी धरमबीर सिंह भी अस्पताल पहुंचे। ✅ हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। भिवानी जिले में निजी स्कूल की टीचर की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह पर 2014 बैच के IPS अफसर सुमित कुमार को SP लगाया गया है। इसके अलावा, लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला और डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) टीम के अनूप, कॉन्स्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
भिवानी 19 वर्षीय युवती हत्याकांड bhiwani ledy teacher murder
भिवानी 19 वर्षीय युवती हत्याकांड

💬 Comments

0 comments
Your email will not be displayed publicly
Minimum 10 characters, maximum 1000
0/1000
💭 No comments yet. Be the first to share your thoughts!