🎧 News Audio Player
Ready
1.0x
00:00 0 words 00:00
1.0
100%

3 सितंबर 2025 को जीएसटी (GST) में जबरदस्त बदलाव किए गए हैं। GST Council Meeting LIVE Updates today

: रुके रिफंड 7 दिन में होंगे जारी GST काउंसिल ने टेक्सटाइल, फार्मा, केमिकल, फर्टिलाइजर और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर (IDS) के तहत रुके हुए रिफंड को सात दिनों में जारी करने का फैसला किया है. CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर तब होता है जब कच्चे माल (इनपुट) पर GST की दर तैयार आउटपुट पर GST की दर से अधिक होती है. इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) जमा हो जाता है, जिसके रिफंड में देरी से इंडस्ट्रीज को वर्किंग कैपिटल की समस्या होती है. खासकर टेक्सटाइल, फार्मा, केमिकल और फर्टिलाइजर जैसे सेक्टर में यह समस्या ज्यादा है. काउंसिल का फैसला… GST काउंसिल ने इन इंडस्ट्रीज के लिए रुके हुए रिफंड को तेजी से निपटाने का फैसला लिया है. अब रिफंड की प्रक्रिया को सात दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बिजनेस को राहत मिलेगी और उनके कैश फ्लो की समस्या कम होगी. GST Council Meeting LIVE Updates : ₹2500 तक के फुटवियर और अपैरल पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया GST काउंसिल ने बुधवार को फुटवियर और कपड़ों की कीमत पर टैक्स में राहत देने का फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, 2,500 रुपये तक के फुटवियर और कपड़ों पर अब 5% GST लगेगा, जो पहले 1,000 रुपये तक की सीमा पर था. 1,000 रुपये से ऊपर के सामान पर 12% GST लगता था. 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 5% टैक्स स्लैब की सीमा को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति आइटम कर दिया. इसके अलावा, काउंसिल ने 12% और 28% टैक्स स्लैब को हटाने का फैसला किया और इनमें शामिल ज्यादातर सामानों को 5% और 18% स्लैब में ट्रांसफर करने का फैसला लिया. प्रमुख बदलाव विवरण स्लैब संशोधन 12% और 28% हटाए गए – बचा है केवल 5% और 18% वस्तुओं पर राहत स्नैक्स, व्यक्तिगत देखभाल, कपड़े/फुटवियर (≤ ₹2,500) पर GST घटा 'सिन' वस्तुओं पर वृद्धि शुगर-भरे पेय और तंबाकू उत्पादों पर GST बढ़ा कारोबार में सुधार MSME रजिस्ट्रेशन 3 दिवस में, ऑटो रिफंड लागू होने की तिथि 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा
3 सितंबर 2025 को जीएसटी (GST) में जबरदस्त बदलाव किए गए हैं।  GST Council Meeting LIVE Updates today
3 सितंबर 2025 को जीएसटी (GST) में जबरदस्त बदलाव किए गए हैं। GST Council Meeting LIVE Updates today

💬 Comments

0 comments
Your email will not be displayed publicly
Minimum 10 characters, maximum 1000
0/1000
💭 No comments yet. Be the first to share your thoughts!