News Audio Player
Ready
1.0x
00:00
0 words
00:00
1.0
100%
*जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या*
हरियाणा के जींद के 26 वर्षीय युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामला सिर्फ इतना था कि सड़क किनारे पेशाब कर रहे एक अमेरिकी को उसने टोक दिया। इससे गुस्साए अमेरिका ने पिस्टल निकाल ली और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
इससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना भारतीय समयानुसार शनिवार की रात की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कपिल निवासी गांव बराह कलां, जिला जींद के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह ढाई साल पहले 45 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट के रास्ते अमेरिका गया था।
*जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या*
₹45 लाख खर्च कर 3 साल पहले डंकी रूट से गया, परिवार का इकलौता बेटा था।
💬 Comments
@golinews