News Audio Player
Ready
1.0x
00:00
0 words
00:00
1.0
100%
Bhiwani Manisha Death Case new report: भिवानी की टीचर मनीषा केस में बड़ा अपडेट, आज गांव में पहुंचेगी सीबीआई की टीम
भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा की मौत (Manisha Case Update) के मामले में बड़ा अबडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो आज यानी सोमवार को सीबीआई की टीम गांव में पहुंचेगी और मामले की जांच शुरू करेगी।
11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण की की बेटी मनीषा प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए अपनी घर से निकली थी, लेकिन, अपने घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने 12 अगस्त शाम को लापता का केस दर्ज किया। वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शव खेतों में पड़ा मिला। खबरों की मानें, तो इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी थीमनीषा के शव का तीन बार पोस्टमार्टम हुआ था। पहली बार भिवानी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जबकि, दूसरी बार रोहतक PGI में मनीषा का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं तीसरी बार दिल्ली एम्स में कराया गया। AIIMS की रिपोर्ट को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
Bhiwani Manisha Death Case new report: भिवानी की टीचर मनीषा केस में बड़ा अपडेट, आज गांव में पहुंचेगी सीबीआई की टीम
💬 Comments