🎧 News Audio Player
Ready
1.0x
00:00 0 words 00:00
1.0
100%

हरियाणा CM बोले- स्टांप ड्यूटी आज से जीरो Haryana CM said- Stamp duty is zero from today

हरियाणा CM बोले- स्टांप ड्यूटी आज से जीरो* सीएम ने कहा हमारी सरकार में जिन जगहों की जमीनों में 200% की बढ़ोतरी हुई है, हमने वहां 50% तक कलेक्टर रेट की बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद अभी भी जमीनों के बाजारी मूल्य से कलेक्टर रेट काफी कम हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और 100 गज तक के प्लॉट पर स्टांप ड्यूटी आज से जीरो हो जाएगी। : हमने फॉर्मूले के तहत कलेक्टर रेट बढ़ाए: CM सीएम ने कहा वर्ष 2008 में 300% की वृद्धि की गई थी। 2011 और 12 में 220 प्रतिशत कलेक्टर रेट बढ़ाए गए। 2012 और 13 में 230% की वृद्धि हुई। मैं बताना चाहता हूं कि पिछली सरकारों में कलेक्टर रेट तय करने का कोई फॉर्मूला नहीं था। बिल्डरों और भूमाफियों को फायदा पहुंचाया गया है। किसान मरता रहता था। हमने तो एक फॉर्मूले के तहत प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में कलेक्टर रेट बढ़ाए। प्रदेश में 72.8 प्रतिशत ऐसा एरिया है, जहां सिर्फ 10% की बढ़ोतरी हुई है। यह बदलाव हमारी सरकार ने एक सही तरीके से फॉर्मूले पर किया है।
हरियाणा CM बोले- स्टांप ड्यूटी आज से जीरो Haryana CM said- Stamp duty is zero from today
हरियाणा CM बोले- स्टांप ड्यूटी आज से जीरो Haryana CM said- Stamp duty is zero from today

💬 Comments

0 comments
Your email will not be displayed publicly
Minimum 10 characters, maximum 1000
0/1000
💭 No comments yet. Be the first to share your thoughts!