झुंझुनू जिले के डुमरा गांव में एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों को गोली मारकर बेरहमी से मार डाला#RajasthankiNews #AnimalCruelty #Dog #CrimeAgainstAnimals

यह घटना वास्तव में बेहद हैरान और दुखद है। झुंझुनू जिले के डुमरा गांव में जिस तरह एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों को गोली मारकर बेरहमी से मार डाला, वह न केवल अमानवीय है बल्कि कानून के गंभीर उल्लंघन का मामला भी है।राजस्थान के झुंझुनू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बंदूक लेकर गांव में घूमता रहा और कुत्ता मिलते ही गोली मार देता था. ऐसे में गांव के कुत्ते अब अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे हैं. इस घटना के बाद गांव की गलियों व खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव पड़े मिले. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही 4 अगस्त को इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया के रूप में हुई, जो डुमरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
झुंझुनू जिले के डुमरा गांव में  एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों को गोली मारकर बेरहमी से मार डाला#RajasthankiNews #AnimalCruelty #Dog #CrimeAgainstAnimals
#RajasthankiNews #AnimalCruelty #Dog #CrimeAgainstAnimals

💬 Comments

0 comments
Your email will not be displayed publicly
Minimum 10 characters, maximum 1000
0/1000
💭 No comments yet. Be the first to share your thoughts!