सूर्य ग्रहण 2Aug2027
Surya Grahan : 2 अगस्त 2027 को दिन में हो जाएगी रात, 6 मिनट तक गायब रहेगा सूरज, फिर 100 साल बाद दिखेगा ऐसा दुर्लभ नजारा
2 August 2027 Solar Eclipse : दिन में अगर रात हो जाए और सूरज पूरे 6 मिनट तक नजर ना आए तो कैसा लगेगा. 2 अगस्त 2027 को पूरी दुनिया अंधेरे में डूब जाएगी. इसी दिन पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. इस तरह का सूर्य ग्रहण अगले 100 साल तक भी देखने को नहीं मिलेगा
माना जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण अटलांटिक महासागर से शुरू होगा. फिर जिब्राल्टर जलडमरूमध्य, दक्षिणी स्पेन, उत्तरी मोरक्को, उत्तरी अल्जीरिया, उत्तरी ट्यूनेशिया, उत्तर पूर्वी लीबिया, मिस्त्र, सूडान, दक्षिण पश्चिमी सऊदी अरब, यमन, सोमालिया और अरब प्रायद्वीप के अन्य देशों तक जाएगा. हालांकि हिंद महासागर के ऊपर यह धुंधला पड़ जाएगा. इतिहास का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण 7 मिनट 28 सेकंड तक का था जो 743 ईसा पूर्व हुआ था.

सूर्य ग्रहण को बिना सुरक्षा के देखना आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।
💬 Comments