हरियाणा की राजनीति - अब बात मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी पर
मनोहर लाल खट्टर को लेकर उनका भद्दा मजाक उड़ाने वाली कुछ वीडियो देखी होंगी आपने।जैसे की उनको खटारा कहना।खच्चर कहना।ये तक कहा गया की ताऊ खट्टर,पूरा गंडा एक साथ लेगा या पोरी पोरी करके दें।और भी ना लिखी जाने वाली गाली गलोच।क्या आपने कभी ताऊ देवीलाल,बंसीलाल,भूपिंदर हूडा,ओमप्रकाश चौटाला को लेकर ऐसे वीडियो बनाते लोग देखे हैं??
मनोहर लाल में बस यही कमी थी ना की उसने पर्ची लेकर पैसे लेकर कोठी पे सरकारी नौकरियों की लिस्ट नहीं बनायी।बदली गैंग नहीं खड़ा किया।निज्जी खुंदक में मर्डर नहीं करवाये।4 जोड़ी कपड़े लेकर आया वो मुख्यमंत्री हाउस में और वही लेकर चला गया।कोठी बंगले चमचों दल्लों की भीड़ नहीं इक्कठी करी।अरे उनसे नफ़रत करने वालों,मनोहर लाल तो आदर्श हैं राजनीति के,ना हरियाणा में उन जैसा कोई हुआ ना कभी होगा।हरियाणा को मनोहर स्कूल ऑफ़ पॉलिटिक्स की जरूरत है आज के समय।

BJP
💬 Comments